Begin typing your search above and press return to search.

अन्य

8 मीटर लॉन्ग जम्प कर एम श्रीशंकर ने किया इस सीजन का अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन

8 मीटर लॉन्ग जम्प कर एम श्रीशंकर ने किया इस सीजन का अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन
X
By

P. Divya Rao

Published: 17 Aug 2019 7:26 AM GMT
करीब चार महीने बाद मैदान पर उतरे एम श्रीशंकर ने 8 मीटर की जम्प कर के अब तक इस साल का अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन कर दिखाया है| बैंगलोर के नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स में हो रहे इंडियन ग्रैंड प्री वी में पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरे श्रीशंकर ने दो बार 7 .95 का मार्क टच किया| वापसी करते हुए एम श्रीशंकर ने छुआ 8 मीटर का मार्क वापसी करते हुए एम श्रीशंकर ने छुआ 8 मीटर का मार्क "चोट लगने के काफी दिनों बाद मैंने वापसी की है और मैं खुश हूँ की मैंने 8 मीटर का मार्क टच किया। अब मुझे इसको और बेहतर भी करना है|" 7 . 62 और 7 . 73 के बाद उन्होंने 6 .71 मीटर का एक जम्प लिया जो काफी चौकाने वाला था| इस चौथे जम्प के आलावा बाकि हर जम्प उनके और प्रतिभागियों से ज़्यादा था|
Next Story
Share it