Begin typing your search above and press return to search.

एथलेटिक्स

एक नज़र सितंबर में होने वाले भारतीय खेलों की हलचलों पर डालना ज़रूरी है

एक नज़र सितंबर में होने वाले भारतीय खेलों की हलचलों पर डालना ज़रूरी है
X
By

Syed Hussain

Updated: 11 April 2022 8:15 AM GMT

पिछले महीने यानी अगस्त में हमने देखा कि किस तरह भारतीय खिलाड़ियों ने अलग अलग प्रतिस्पर्धा में देश का नाम रोशन किया। फिर चाहे वह BWF वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप हो, या ISSF वर्ल्ड कप या फिर वर्ल्ड जूनियर ट्रैक साइकलिंग चैंपियनशिप, हर तरफ़ भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरक़रार रहा।

सितंबर भी पिछले महीने की ही तरह भारतीय खेल प्रेमियों के लिए शानदार हो सकता है, क्योंकि इस महीने भी खेल की दुनिया में भारत सबसे आगे रहने की कोशिश में रहेगा।

चलिए एक नज़र डाल लेते हैं सितंबर में होने वाले कुछ महत्वपूर्ण खेल के इवेंट्स पर जहां कई भारतीय खिलाड़ियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी रहेगी।

AIBA वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप – 7 से 21 सितंबर

अमित पंघल, एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट

2019 AIBA वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप इस बार रूस में आयोजित होने जा रही है, जो 7 सितंबर 2019 से शुरू होकर 21 सितंबर 2019 तक चलेगी। इस टूर्नामेंट में दुनियाभर से आए मुक्केबाज़ों का जमावड़ा लगेगा।

भारत की तरफ़ से इस प्रतियोगिता में सभी को अमित पंघल से उम्मीदें होंगी, जिन्होंने हाल ही में एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 52 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। उनके अलावा इस टूर्नामेंट में कविंदर सिंह बिश्त (57 किग्रा), मनीष कौषिक (63 किग्रा), दुर्योधन सिंह नेगी (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), बृजेश यादव (81 किग्रा), संजीत (91 किग्रा) और सतीश कुमार (91+ किग्रा) भी शिरकत कर रहे हैं।

एशियन मेंस वॉलीबॉल चैंपियनशिप – 13 से 21 सितंबर

2019 एशियन मेंस वॉलीबॉल चैंपियनशिप इस बार ईरान की राजधानी तेहरान में 13 सितंबर 2019 से 21 सितंबर 2019 के बीच आयोजित होगी, जो इस प्रतियोगिता का 20वां संस्करण होगा। ये एशियन वॉलीबॉल कन्फ़ड्रेशन और (AVC) और इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ ईरान वॉलीबॉल (IRIVF) मिलकर आयोजित करेंगे।

भारत इस प्रतियोगिता में पूल सी में होगा जहां उसके साथ ओमान, चाइना और कज़ाक़िस्तान शामिल हैं। इस टूर्नामेंट के टॉप-8 देश 2020 में होने वाले एशियन ओलंपिक क्वालिफ़िकेशन टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकेंगे।

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप – 14 से 22 सितंबर

बजरंग पूनिया

इस साल वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप कज़ाक़िस्तान के नूर-सुल्तान में 14 सितंबर 2019 से शुरू होगी। इस प्रतियोगिता पर ज़ाहिर तौर पर भारतीय कुश्ती प्रेमियों की नज़र होगी क्योंकि ये टोक्यो 2020 ओलंपिक के लिए पहला क्वालिफ़िकेशन इवेंट भी होगा।

नियमानुसार, इस प्रतियोगिता में होने वाले हर ओलंपिक वेट कैटेगिरी से टॉप-6 रेसलर्स को टोक्यो ओलंपिक 2020 का टिकट दिया जाएगा।

भारत की तरफ़ से महिला रेसलिंग में विनेश फ़ोगाट और पुरुष रेसलिंग में बजरंग पुनिया भारत की सबसे बड़ी उम्मीदें हैं। इनके अलावा नूर-सुल्तान में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार, दीपक पुनिया, मौसम खत्री, पूजा ढांढा, दिव्या काकन से भी अच्छे प्रदर्शन की आशा है।

चाइना ओपन, 17 से 22 सितंबर

BWF वर्ल्ड चैपिंयनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट हैं पी वी सिंधु

2019 चाइना ओपन इस बार 17 से 22 सितंबर 2019 के बीच चाइना के चांगज़ू में खेला जाएगा, ये सुपर 1000 टूर्नामेंट होगा जिसकी इनामी राशि होगी 1,000,000 यूएस डॉलर।

BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद एक बार फिर सभी की नज़रें पी वी सिंधु पर होंगी। सिंधु के अलावा सायना नेहवाल, किदाम्बी श्रीकांत, साई परिनीत और एच एस प्रणोय पर भी भारत का नाम रोशन करने की ज़िम्मेदारी होगी।

वर्ल्ड वेटलिफ़्टिंग चैंपियनशिप – 18 से 27 सितंबर

2019 में वेटलिफ़्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन थाईलैंड में 18 सितंबर 2019 से 27 सितंबर 2019 के बीच होगा। भारतीय वेटलिफ़्टिंग फ़ेडरेशन (IWF) के मुताबिक़ इस इवेंट में भारत की ओर से कुल 10 खिलाड़ियों का दल जाएगा। जिसमें 6 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं।

मिज़ोरम की प्रतिभाशाली भारोत्तोलक जेरेमी लालरिनुंगा पर सभी की नज़रें होंगी, हाल ही में इस 16 वर्षीय खिलाड़ी ने 2018 यूथ ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर सभी के लिए एक नई उम्मीद बन चुकी हैं। जेरेमी पहली बार वर्ल्ड वेटलिफ़्टिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी, उनके अलावा पुरुष भारोत्तोलक अचिंता शुली, अजय सिंह, रगाला वेंकट राहुल, विकास ठाकुर और परदीप सिंह पर भी निगाहें होंगी।

महिला दल की बात करें तो इसमें झिली ढालाबेरा, साइकोम मीरा बाई चानू, स्नेहा सोरेण और राखी हलदर से उम्मीदें हैं। 2017 वर्ल्ड वेट लिफ़्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली मीरा बाई चानू से एक बार फिर सभी को सबसे ज़्यादा उम्मीदें हैं।

2019 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप – 27 सितंबर से 6 अक्टूबर

2019 में होने वाले 17वें IAAF वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत 27 सितंबर 2019 से शुरू होगी जो 6 अक्टूबर 2019 तक चलेगा। ये प्रतियोगिता कतार के दोहा में आयोजित होगी।

अभी तक एथलेटिक्स फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया (AFI) की तरफ़ से किसी के नाम की घोषणा तो नहीं की गई है लेकिन मोहम्मद अनस और जिनसन जॉनसन का इस इवेंट में जाना क़रीब क़रीब तय है।

वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप – 30 सितंबर से 13 अक्टूबर

BWF अंडर 19 वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप इस बार रूस के कज़ान में 30 सितंबर 2019 से 13 अक्टूबर 2019 के बीच आयोजित होगा। मिक्स्ड टीम इवेंट 30 सिंतबर से 5 अक्टूबर तक चलेगा जबकि व्यक्तिगत इवेंट 7 से 13 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।

Next Story
Share it