Begin typing your search above and press return to search.

एथलेटिक्स

इंडियन ग्रैं प्री इवेंट की शुरुआत वर्ल्ड चैम्पियनशिप के उम्मीदवारों के लिए रही निराशाजनक

इंडियन ग्रैं प्री इवेंट की शुरुआत वर्ल्ड चैम्पियनशिप के उम्मीदवारों के लिए रही निराशाजनक
X
By

P. Divya Rao

Published: 6 Sep 2019 8:27 AM GMT

इंडियन ग्रां प्री इवेंट की शुरुआत गुरुवार को हुई जहां एशियाई खेलों के गोल्ड मेडल विजेता अरपिंदर सिंह ने बहुत की ख़राब प्रदर्शन करते हुए 16 .35 मीटर का जम्प किया वहीं दुती चंद ने भले ही 11 .43 सेकंड्स दौड़ गोल्ड जीता हो पर वह वर्ल्ड चैम्पियनशिप क्वालिफिकेशन मार्क से करीब 10 सेकंड्स से चूक गईं| पर उनकी वर्ल्ड रैंकिंग को देखते हुए, दुती के पास अब भी क्वालिफ़ाई करने का मौक़ा है|

तो वहीं कार्तिक उन्नीकृष्णन ने ट्रिप्पल जम्प इवेंट में 16 . 95 मीटर की जम्प कर गोल्ड जीता| 26 वर्षीय अरपिंदर ने लखनऊ में 16 .83 मीटर्स की जम्प से अन्तर-राज्य चैम्पियनशिप जीता था और वह उस मार्क तक भी नहीं पहुंच पाए| इतना ही नहीं अरपिंदर के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उनके कोच ने भी उन्हें पहचानने से इंकार कर दिया|

4x100 में पुरषों की टीम वर्ल्ड रैंकिंग में 16 स्थान पर पहुंची

"मैं अरपिंदर को पहचान नहीं पा रहा| अभी कुछ दिन पहले तक अरपिंदर प्रैक्टिस के दौरान अच्छा कर रहे थे पर कल और आज, उन्होंने बहुत ही ख़राब परफॉर्म किया है|" - अंटोनी यॉट, कोच

क्वार्टेट में भले ही टीम ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया हो पर उस टीम में एशियाई खेलों की टाइमिंग के बाद से कोई बेहतरी नहीं हुई है| यह टीम वर्ल्ड रैंकिंग के आखिरी स्थान (16th) पर रहते हुए जगह बनाने में क़ामयाह रही है| 200 मीटर्स में भी अर्चना सुसाधिकरण के फ़ॉल्स स्टार्ट के बाद अंजलि देवी रेस में अकेली दौड़ी|

इससे पहले हिमा दास भी वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी| नीरज चोपड़ा भी कुछ समय पहले ही रेहाब से वापस आएं हैं और इसलिए वह वर्ल्ड चैम्पियनशिप को मिस करेंगे| ऐसे में इस बार के वर्ल्ड एथेलेक्टिक्स चैम्पियनशिप में भारत का प्रदर्शन कैसा रहेगा, यह तो भगवान ही जाने पर खिलाड़ियों की इस हालत से ओलंपिक्स में मेडल की उम्मीद करना और मुश्किल लगता है|

Next Story
Share it