एथलेटिक्स
COVID-19: हिमा दास करेंगी एक माह का वेतन दान, असम सरकार को देंगी मदद

भारत की स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास ने कोविड 19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में असम सरकार की मदद के लिये अपनी एक महीने की तनख्वाह देने का फैसला किया है। एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और 400 मीटर में अंडर 20 विश्व चैम्पियन हिमा गुवाहाटी में इंडियन आइल में मानव संसाधन अधिकारी है। उन्होंने ट्वीट किया ,''यह समय एक साथ खड़े होने और एक दूसरे की मदद का है। मैं कोरोना वायरस के खिलाफइस लड़ाई में असम आरोग्य निधि खाते में एक महीने का वेतन दे रही हूं।''
इससे पहले बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधू, पहलवान बजरंग पूनिया, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी दान दे चुके हैं। असम में भी तक एक भी पॉजीटिव मामला नहीं आया है लेकिन देशव्यापी लॉकडाउन का वहां भी सख्ती से पालन हो रहा है।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के बाद अब सौरव गांगुली भी मदद के लिए आगे, करेंगे 50 लाख रुपयों के चावल
रियो ओलंपिक खेलों की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने इस महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए तेलंगाना और आंध्रा प्रदेश राज्यों के चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में पांच-पांच लाख रूपये दिए हैं। दूसरी तरफ महान सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रूपये दान किये जबकि सौरव गांगुली ने 50 लाख रुपयों के चावल देने का ऐलान किया था।