एथलेटिक्स
मिलिट्री वर्ल्ड गेम्स 2019: आनंदन गुनासेकरण ने भारत को दिलाया पहला स्वर्ण पदक
चाइना के वुहान में खेले जा रहे 7वें मिलिट्री गेम्स से भारत के लिए बेहद शानदार ख़बर आ रही है, और वह ये है कि इस प्रतियोगिता में भारत को पहला स्वर्ण पदक मिल गया है। जो दिलाया है आनंदन गुनासेकरण ने, आनंदन ने ये गोल्ड मेडल विकलांगों की 100 मीटर पुरुष IT1 में जीता।
ये पहली बार है जब चाइना को मिलिट्री वर्ल्ड गेम्स की मेज़बानी का मौक़ा मिला है, साथ ही साथ चाइना में होने वाली ये अब तक की सबसे बड़ी सैन्य प्रतियोगिता है। जिसमें 140 देशों के क़रीब 10 हज़ार एथलीट हिस्सा ले रहे हैं और कुल 27 खेलों में पदक की होड़ लगी है। इस खेल का आयोजन चाइना के मिलिट्री स्पोर्ट्स कमिशन द्वारा हो रहा है, अंतर्राष्ट्रीय खेल संघ के तत्वाधान में चल रहा है।
देखिए: भारत के दो दिग्गज निशानेबाज़ों का मारपीट करते हुए वीडियो
बात जब ट्रैक इवेंट की हो तो यहां आंनदन गुनासेकरण कोई नया या न पहचान में आने वाला नाम नहीं हैं। इससे पहले आनंदन एशियप पैरा गेम्स में भी भारत के लिए रजत और कांस्य पदक जीत चुके हैं। जकार्ता में हुए 2018 एशियन पैरा गेम्स में आनंदन ने 400 मीटर और 200 मीटर के T44/T62/64 कैटेगिरी में ये पदक जीते थे। इसके अलावा आनंदन ने 2017 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में भी 400 मीटर में गोल्ड जीता था। जबकि IPC एथलेटिक्स एशिया-ओशियाना चैंपियनशिप के 200 मीटर इवेंट में भी उन्हें रजत पदक हासिल हुआ था।
आनंदन 2005 में भारतीय आर्मी के साथ जुड़े थे, जहां 2008 में जम्मू और कश्मीर में LOC के पास हुए माइन ब्लास्ट में उन्हें अपना एक पैर गंवाना पड़ा था। लेकिन उन्होंने फिर भी हिम्मत नहीं हारी और देश के लिए दोबारा कुछ कर गुज़रने के लिए वह पैरा खेल में आ गए।
EXCLUSIVE: खेल मंत्री किरेन रिजिजू के साथ बातचीत, जहां उन्होंने निखत ज़रीन को लेकर बोली बड़ी बात
2012 में आनंदन लकड़ी के पैर के साथ 100 और 200 मीटर की दौड़ में अपने करियर का आग़ाज़ किया। जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और फिर 2016 में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें यहां तक पहुंचा दिया है। आनंदन की नज़र अब 2020 पैरालंपिक्स में भारत का नाम रोशन करने पर है।