अन्य
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप: अनु रानी ने जेवलिन फ़ाइनल्स में 8वां स्थान किया हासिल
क़तर की राजधानी दोहा में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मंगलवार की रात जहां एक तरफ़ नाटकीय अंदाज़ में अविनाष साब्ले ने फ़ाइनल में जगह बनाई तो भारत की एक और उम्मीद अनु रानी जेवलिन थ्रो में 8वें स्थान पर रहीं।
पहले किए गए डिसक्वालिफ़ाई फिर हुई अपील और इन्होंने इतिहास रचते हुए बनाई फ़ाइनल में जगह
भारत की तरफ़ से अनु ने पहले ही इतिहाच रच दिया था और वह पहली भारतीय महिला थीं जो वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फ़ाइनल में खेल रहीं थीं। अनु भले ही पदक या ओलंपिक का टिकेट नहीं ले पाईं लेकिन उन्होंने फ़ाइनल में सभी को प्रभावित ज़रूर किया।
27 वर्षीय इस भारतीय महिला ने फ़ाइनल में 61.12 मीटर दूर भाला फेंकते हुआ अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। अनु 12 थ्रोअर में 8वें नंबर पर रहीं, उन्होंने पांच एटेंपट्स में से पहले में 59.25 मीटर की दूरी तय की फिर दूसरी कोशिश में 61.12 मीटर फेंका जो उनका मंगलवार को सर्वश्रेष्ठ रहा, हालांकि इसके बाद वह सातवें पायदान पर आ गईं थीं। इसके बाद अनु ने 60.20 मीटर की दूरी तय की, अनु का चौथा एटेंप्ट 60.40 रहा और फिर पांचवें और आख़िरी एटेंप्ट में अनु 57.93 मीटर ही फेंक पाईं। इसी के साथ उन्होंने दोहा का सफ़र सभी को प्रभावित करते हुए 8वें स्थान पर ख़त्म किया।
भारतीय महिला हॉकी टीम का इंग्लैंड में कमाल जारी, अंग्रेज़ों को फिर किया जीत से वंचित
इससे पहले क्वालिफ़िकेशन राउंड में अनु ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 62.43 मीटर दूर भाला फेंका था जो राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है। एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता भले ही ओलंपिक की टिकेट से एक मीटर दूर रह गईं हों लेकिन दुनिया की 12 बेहतरीन खिलाड़ियों में शामिल होते हुए उन्होंने फ़ाइनल में जगह बनाई, जहां उन्होंने ख़ुद को दुनिया की 8वीं सर्वश्रेष्ठ जेवलिन थ्रोअर के तौर पर साबित किया और भारत का नाम रोशन किया।