एशियाई पैरा खेल
पैरा एशियाई खेलों की नई तारीखों की हुई घोषणा, कोरोना के कारण टला था आयोजन
खेलों का आयोजन इस साल हांगझू मे नौ से 15 अक्टूबर तक होना था, लेकिन चीन में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण मई में इसे निलंबित कर दिया गया।
कोविड 19 के कारण टले पैरा एशियाई खेलों का आयोजन अब अगले साल हांगझू में 22 से 28 अक्टूबर तक किया जाएगा। आयोजकों ने बुधवार को घोषणा करते हुए बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन इस साल हांगझू मे नौ से 15 अक्टूबर तक होना था, लेकिन चीन में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण मई में इसे निलंबित कर दिया गया।
एशियाई पैरालंपिक समिति (एपीसी) और हांगझू एशियाई पैरा खेल आयोजन समिति (एचएपीजीओसी) ने बयान में कहा, "हांगझू में चौथे एशियाई पैरा खेल जो मूल कार्यक्रम के अनुसार इस साल होने थे, अब 22 से 28 अक्टूबर 2023 तक होंगे।"
उन्होंने कहा, "एचएपीजीओसी, चीन की राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति, एपीसी और अन्य हितधारकों के बीच चर्चा के बाद नई तारीखों पर फैसला किया गया।"
बता दें एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने जुलाई में एशियाई खेलों की नई तारीखों की घोषणा की थी जो अब 23 सितंबर से आठ अक्टूबर 2023 तक होंगे। दूसरी बार मेजबानी कर रहा चीन इससे पहले वह 2010 में ग्वांग्झू में इन खेलों की सफल मेजबानी कर चुका है।