बांह कुश्ती
प्रो पंजा लीग ने भारत में पहले संस्करण के लिए ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर के रूप में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ करार किया
भारत में आर्म-रेसलिंग फैंस को लंबे समय से प्रो पंजा लीग के आयोजन का इंतजार था। यह इंतजार खत्म हो चुका है और अब फैंस भारत में एशिया की सबसे बड़ी पेशेवर आर्म-रेसलिंग प्रमोशन के पहले संस्करण के आयोजन का जश्न मना सकते हैं। बॉलीवुड अभिनेता/निर्माता श्री परवीन डबास और सुश्री प्रीति झांगियानी द्वारा 2020 में लॉन्च की गई प्रो पंजा लीग ने अपने पहले सीजन के लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत इस साल प्रो पंजा लीग को सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 एचडी चैनलों पर ब्राडकास्ट किया जाएगा।
अपनी स्थापना के बाद से प्रो पंजा लीग ने देश भर में कई प्रमोशनल इवेंट्स के साथ-साथ रैंकिंग टूर्नामेंट्स का आयोजन किया। रैंकिंग टूर्नामेंट्स के दो संस्करण के अलावा कई मेगा मैच भी आयोजित किए गए हैं। भारत में कई क्षेत्रों में पंजा स्पोर्ट्स काफी लोकप्रिय है और इसकी जड़ें गहराई तक समाई हुई हैं। इस कारण लीग पिछले कुछ वर्षों में सोशल मीडिया पर पहले से ही एक बड़ी सेंसेशन बन गई है।
जुलाई 2022 में ग्वालियर में प्रो पंजा रैंकिंग टूर्नामेंट के आयोजन किया गया था। उसके बाद लीग ने सभी प्लेटफार्म पर 21.5 करोड़ से अधिक सोशल मीडिया व्यू सफलतापूर्वक प्राप्त किए हैं। इससे फैंस के बीच इस लोकप्रिय खेल को एक प्रमुख प्लेटफार्म पर देखने का क्रेज दिखा। थ्रिलिंग आर्म-रेसलिंग एक्शन में छह टीमें दिखाई देंगी, जिसमें पूरे भारत के आर्म-रेसलर शामिल होंगे, जो विभिन्न भार वर्गों में खेलते हुए नजर आएंगे।
इस घोषणा को लेकर प्रो पंजा लीग के सह-मालिक श्री परवीन डबास ने कहा, "हमें सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ हाथ मिलाकर खुशी हो रही है और उन्हें आर्म-रेसलिंग के प्राचीन खेल को अपनाते हुए देखकर गर्व हो रहा है। फैंस को आखिरकार भारत में पहली बार इस खेल को पेशेवर स्तर पर देखने का मौका मिलेगा। हम इसे इतने बड़े प्लेटफार्म पर एंटरटेनिंग प्रो पंजा स्टाइल में दर्शकों के सामने पेश करके खुश हैं और हम देश भर के हर खेल फैन तक पहुंचने की उम्मीद करते हैं। प्रो पंजा लीग देश में एकमात्र ऐसी लीग है जिसमें पुरुषों, महिलाओं और दिव्यांग डिवीजनों की कैटेगरी हैं। हम मानते हैं कि प्रो पंजा लीग लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा और दर्शकों को इसे देखते हुए काफी मजा आएगा।"
डबास की बातों को विस्तार देते हुए राजेश कौल (चीफ रेवेन्यू ऑफिसर, डिस्ट्रीब्यूशन एंड हेड-स्पोर्ट्स बिजनेस, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया) ने इस साझेदारी को लेकर कहा, "हमारे यहां शुरू हुए घरेलू लीग्स हमेशा से लोगों को पसंद रहे हैं और इस कारण प्रो पंजा लीग कोई अपवाद नहीं है। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत भर के दर्शकों के लिए पेशेवर आर्म-कुश्ती का उत्साह और रोमांच लाकर खुश है। सोशल मीडिया पर लीग की लोकप्रियता और फैंस का उत्साह देश में इस खेल की अपार संभावनाओं का प्रमाण है।"