Begin typing your search above and press return to search.

बांह कुश्ती

महाराष्ट्र आर्म रेसलिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष बनीं अभिनेत्री प्रीति झंगियानी

प्रीति झंगियानी और परवीन डबास ने फरवरी 2020 में प्रो पंजा लीग की शुरुआत की

Preeti Jhangiani
X

प्रीति झंगियानी

By

Bikash Chand Katoch

Published: 23 March 2023 12:28 PM GMT

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति झंगियानी को गुरुवार को महाराष्ट्र आर्म रेसलिंग एसोसिएशन का अध्यक्ष नामित किया गया।

बॉलीवुड अभिनेत्री/निर्माता प्रीति को पिछले कुछ वर्षों में पूरे भारत और विदेशों में आर्म-रेसलिंग (पंजा लड़ाना) के खेल को बढ़ावा देने और पूरे महाराष्ट्र में आर्म-रेसलिंग समुदाय के विकास के लिये उनके काम को देखते हुए इस पद पर नियुक्त किया गया।

उल्लेखनीय है कि प्रीति ने परवीन डबास के साथ फरवरी 2020 में प्रो पंजा लीग लॉन्च की। अपनी स्थापना के बाद से, पेशेवर आर्म-रेसलिंग लीग एशिया में सबसे बड़ी आर्म-रेसलिंग प्रतियोगिता बन गई है। प्रो पांजा लीग ने देश भर में कुछ रैंकिंग टूर्नामेंट, कई मेगा मैच और कई प्रचार कार्यक्रम आयोजित किए हैं। जुलाई 2022 में ग्वालियर में आयोजित प्रो पांजा के पिछले रैंकिंग टूर्नामेंट के बाद से, लीग ने सभी प्लेटफार्मों पर 215 मिलियन से अधिक सोशल मीडिया व्यूज बटोरे हैं।

प्रीति ने महाराष्ट्र के आर्म-रेसलिंग समुदाय का आभार व्यक्त किया और महिलाओं के साथ विशेष रूप से विकलांग एथलीटों को आर्म-रेसलिंग के खेल को अपनाने के लिये प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया।

प्रीति ने कहा कि महाराष्ट्र आर्म -कुश्ती एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त होना मेरे लिए सम्मानजनक है। डॉ श्रीकांत वालंकर, सचिन मत्ने, प्रमोद वालमाद्रे और हमारी मजबूत टीम के साथ मिलकर, हम महाराष्ट्र में आर्म रेसलिंग को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि मेरा जन्म और पालन-पोषण मुंबई में हुआ और महाराष्ट्र मेरा घर है। मैं हमेशा अपने महाराष्ट्र और उसके एथलीटों की प्रगति और सशक्तिकरण के लिए काम करूंगी।

प्रीति झंगियानी के नेतृत्व में आगामी 34वीं राज्य स्तरीय आर्म कुश्ती प्रतियोगिता पुणे में आयोजित की जाएगी। महाराष्ट्र आर्म-रेसलिंग एसोसिएशन महाराष्ट्र सरकार के सोसाइटी अधिनियम 1860 और बीपीटी अधिनियम 1950 के तहत पंजीकृत एक सार्वजनिक ट्रस्ट है।

इसी बीच, महाराष्ट्र आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के महासचिव और भारतीय आर्म रेसलिंग फेडरेशन के उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत वालंकर ने बताया कि एसोसिएशन ने नागपुर में विकलांग नागरिकों के लिये आर्म रेसलिंग और पॉवरलिफ्टिंग के लिए एक प्रशिक्षण केंद्र भी शुरू किया है।

Next Story
Share it