Begin typing your search above and press return to search.

तीरंदाजी

तीरंदाजी विश्व कप: महिला कंपाउंड टीम ने जीता ब्रॉन्ज, पुरुष कंपाउंड टीम नंबर-1 कोरिया को घर में हराकर फाइनल में पहुंची

अभिषेक वर्मा, अमन सैनी और रजत चौहान ने दक्षिण कोरिया को शूटऑफ में हराकर फाइनल में जगह बना ली

Indian Women Compund archery team
X

 महिला कंपाउंड टीम अवनीत कौर, मुस्कान किरार और प्रिया गुर्जर

By

The Bridge Desk

Updated: 20 May 2022 9:01 AM GMT

भारतीय पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया की नंबर एक अमेरिकी टीम को क्वार्टर फाइनल में और दक्षिण कोरिया को सेमीफाइनल में हराकर तीरंदाजी वर्ल्ड कप के दूसरे चरण में कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया।

अभिषेक वर्मा, अमन सैनी और रजत चौहान ने अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन करते हुए अमेरिका को क्वार्टर फाइनल में 234-238 से हराया। इसके बाद दक्षिण कोरिया को शूटऑफ में हराकर फाइनल में जगह बना ली जहां उनका सामना दुनिया की चौथे नंबर की टीम फ्रांस से होगा। अभिषेक, रजत और अमन की तिकड़ी ने वर्ल्ड कप स्टेज-1 में भी गोल्ड जीता था।

अवनीत, मुस्कान, प्रिया की तिकड़ी ने एक अंक से दर्ज की जीत

चैंपियनशिप के महिला कंपाउंड टीम इवेंट में अवनीत कौर, मुस्कान किरार और प्रिया गुर्जर की तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। ब्राॅन्ज मेडल के लिए खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने तुर्की पर एक अंक की रोमांचक जीत दर्ज की। भारत ने 232 अंक अर्जित किए। तो तुर्की को 231 अंक ही मिले।

इस मैच में भारतीय टीम ने पहले ही सेट में एक अंक की बढ़त बना ली थी। उसे 59 अंक मिले थे। जबकि तुर्की के हिस्से 58 अंक ही आए थे। इसमें भारतीय तीरंदाजों ने चार टेन प्वाइंटर लगाए। दूसरे सेट में तुर्की ने एक अंक की बढ़त लेते हुए स्कोर 116-115 कर दिया। तीसरे सेट में भी तुर्की एक अंक (174-173) की बढ़त पर था, लेकिन आखिरी सेट में भारतीय तिकड़ी ने एक अंक की बढ़त के साथ जीत हासिल की।

भारत ने अंतिम 16 में इटली को 235-229 से हराया था. भारत को क्वार्टर फाइनल तक बाइ मिला था. अंतिम आठ में भारत ने चीनी ताइपै को 228 -226 से हराया लेकिन सेमीफाइनल में कोरिया से 228 -230 से हार गए.

Next Story
Share it