Begin typing your search above and press return to search.

तीरंदाजी

Archery World Cup: भारतीय कंपाउंड टीमें क्वार्टर फाइनल में हारीं

विश्व कप चरण एक की विजेता ओजस और ज्योति की जोड़ी हालांकि कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में पदक की दौड़ में बनी हुई है

Archery World Cup: भारतीय कंपाउंड टीमें क्वार्टर फाइनल में हारीं
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 18 May 2023 3:30 AM GMT

भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीम बुधवार को क्वार्टर फाइनल में शिकस्त के साथ तीरंदाजी विश्व कप चरण दो से बाहर हो गईं।

ज्योति सुरेखा वेन्नाम, अदिति स्वामी और अवनीत कौर की तीसरी वरीय भारतीय महिला टीम को छठी वरीय तुर्की की टीम के खिलाफ 228-231 से हार का सामना करना पड़ा। ओजस देवताले, ऋषभ यादव और प्रथमेश जावकर की पांचवीं वरीय टीम भी मैक्सिको के खिलाफ 231-234 की हार के साथ पदक की दौड़ से बाहर हो गई। विश्व कप चरण एक की विजेता ओजस और ज्योति की जोड़ी हालांकि कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में पदक की दौड़ में बनी हुई है।

इस बीच रिकर्व क्वालीफिकेशन में भारतीय महिला तीरंदजों ने अपने पुरुष समकक्षों से बेहतर प्रदर्शन किया।

सिमरनजीत कौर (648 अंक, सातवां स्थान) ने शीर्ष 10 में जगह बनाई जबकि भजन कौर ने 638 अंक के साथ 17वां स्थान हासिल किया। टीम की एक अन्य सदस्य अनुभवी अंकिता भकत 630 अंक के साथ 24वें स्थान पर रही। भारतीय टीम ने वरीयता क्रम में चौथा स्थान हासिल किया। टीम को पहले दौर में बाई मिली है और वह सीधे प्री क्वार्टर फाइनल में खेलेगी।

अंताल्या में पिछले महीने चरण एक में कांस्य पदक के साथ अपना पहला विश्व कप पदक जीतने वाले 21 साल के धीरज बोमदेवरा क्वालीफायर में हिस्सा ले रहे भारतीय रिकर्व पुरुष तीरंदाजों में शीर्ष पर रहे। सेना के इस तीरंदाज ने 656 अंक के साथ 13वां स्थान हासिल किया।

भारत के अन्य तीरंदाजों ने निराश किया। देश के नंबर एक तीरंदाज और दो बार के ओलंपियन अतनु दास 638 अंक ही जुटा पाए और 44वें स्थान पर रहे जबकि युवा नीरज चौहान ने भी इतने ही अंकों के साथ 47वां स्थान हासिल किया। अनुभवी तरूणदीप राय 631 अंक के साथ 57वें स्थान पर रहे।

भारतीय पुरुष टीम आठवें स्थान पर रही और उसे पहले दौर में बाई मिली। टीम दूसरे दौर में नौवें वरीय चीनी ताइपे से भिड़ेगी

Next Story
Share it