Begin typing your search above and press return to search.

तीरंदाजी

Archery World Cup:अतानु दास रिकर्व पुरुषों के व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में चौथे स्थान पर

अतानु ने अपने राउंड के पहले हाफ में 338 और उसके बाद 335 का संग्रह किया

Atanu Das Archery
X

अतानु दास

By

Bikash Chand Katoch

Updated: 20 April 2023 8:28 AM GMT

लगभग डेढ़ साल के बाद अंतरराष्ट्रीय आउटडोर प्रतियोगिता में शानदार वापसी करते हुए, ओलंपियन अतानु दास ने बुधवार को अंताल्या में तीरंदाजी विश्व कप चरण-1 में रिकर्व पुरुषों की व्यक्तिगत रैंकिंग में 673 अंक बनाकर चौथा स्थान हासिल किया।

अतानु, जिन्होंने अपने राउंड के पहले हाफ में 338 और उसके बाद 335 का संग्रह किया, ने 10 और X के माध्यम से 310 स्कोर किया। उनके बाद बी धीरज (665), तरुणदीप राय (662) और नीरज चौहान (639) क्रमश: 15वें, 23वें और 90वें स्थान पर हैं।

भारतीय पुरुष टीम 2000 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही। भारतीय टीम ने चौथे स्थान पर रहने के कारण सीधे प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उसका अगला मुकाबला जापान और स्विट्जरलैंड के बीच होने वाले पहले दौर के मैच के विजेता से होगा।

भारतीय महिला टीम ने हालांकि निराशाजनक प्रदर्शन किया और उसकी कोई भी खिलाड़ी शीर्ष 30 में जगह नहीं बना सकी।

विश्व कप में पहली बार भाग ले रही 17 वर्षीय भजन कौर ने 648 अंकों के साथ 32वां स्थान हासिल किया। सिमरनजीत कौर 648 अंक लेकर 41वें और अंकिता भकत 644 अंकों के साथ 46वें स्थान पर रही। महिला टीम 1934 अंकों के साथ 11वें स्थान पर रही। उसका मुकाबला पहले दौर में ब्राजील से होगा। भारतीय मिश्रित टीम भी 1321 अंकों के साथ 11वें स्थान पर रही।

बाई मिलने के बाद ज्योति सुरेखा वेनम, अदिति स्वामी और अवनीत कौर की शीर्ष रैंकिंग वाली भारतीय कंपाउंड महिला टीम एलिमिनेशन चरण में आठवीं रैंकिंग वाली अमेरिका से 225-233 से हार गई।

छठे स्थान पर काबिज भारतीय कंपाउंड पुरुष टीम को भी बाई मिली थी, लेकिन वह भी दूसरे दौर में 234-236 से 11 से हारकर बाहर हो गई।

Next Story
Share it