Begin typing your search above and press return to search.

तीरंदाजी

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता कोच बैक वोंग की भारतीय रिकर्व तीरंदाजी टीम के कोच बने

यह 2014 एशियाई खेलों के बाद यह पहली बार है जब भारत ने किसी विदेशी कोच को नियुक्त किया है।

coach baek woong ki
X

कोच बैक वोंग की 

By

Bikash Chand Katoch

Updated: 17 April 2023 3:26 PM GMT

भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) ने 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों से पहले रिकर्व टीम के लिए ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता कोच बैक वोंग की को मुख्य कोच नियुक्त किया है।

लंदन ओलंपिक में महिलाओं की व्यक्तिगत और टीम वर्गों में अपने देश के दोहरे स्वर्ण पदक जीताने वाले दक्षिण कोरियाई कोच वोंग की मंगलवार से तुर्की के अंताल्या में सत्र के शुरुआती विश्व कप चरण एक के साथ भारत के अपने कार्यकाल को शुरू करेंगे। वोंग इससे पहले भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (उत्कृष्टता केन्द्र) का हिस्सा थे और अब उन्हें ओलंपिक तक का करार दिया गया है।

यह 2014 एशियाई खेलों के बाद यह पहली बार है जब भारत ने किसी विदेशी कोच को नियुक्त किया है।

भारतीय तीरंदाजी के हाई परफार्मेंस निदेशक और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता संजीव सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में बताया, ‘‘बैक वोंग की को भारत के रिकर्व टीम कोच बनाया गया है और वह एशियाई खेलों और उसके बाद ओलंपिक तक रहेंगे।’’

एएआई ने इटली के दो बार के विश्व कप विजेता सर्जियो पगनी को भी अपने साथ जोड़ा है, जो तुर्की विश्व कप में कंपाउंड टीम का मार्गदर्शन करेंगे। पूर्व विश्व चैंपियन 44 वर्षीय पगनी भारतीय कंपाउंड टीम के साथ 2018 से जुड़े हुए है। तब उन्होंने एशियाई खेलों से पहले एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया था।

संजीव सिंह ने कहा, ‘‘भारतीय तीरंदाजों के साथ समझ और अनुभव को देखते हुए सर्जियो पगनी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।"

आगामी विश्व कप इस जोड़ी के लिए पहली बड़ी परीक्षा होगी क्योंकि भारत ने इस विश्व कप के लिए ज्यादातर जूनियर खिलाड़ियों को मौका दिया है।

एशियाई खेलों (2010) के रजत पदक विजेता तरुणदीप राय, दो बार के ओलंपियन अतनु दास और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता कंपाउंड तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेनम की तिकड़ी को छोड़कर भारतीय टीम में कुछ नये नाम है।

भारतीय टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने के लिए हाई-प्रोफाइल कोरियाई पर सभी की निगाहें होंगी, जो दीपिका कुमारी, रिद्धि फोर और कोमलिका बारी जैसे बड़े नामों के बिना है, जो टीम में स्थान हासिल करने में विफल रही हैं।

दीपिका ने कहा, "कोलकाता में ट्रायल के दौरान मैं वूंग की से मिली, वह सीओई का हिस्सा था और ऊर्जा और सकारात्मक वाइब्स से भरा हुए दिख रहे थे। मैं भविष्य में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही हूं।"

जबकि रिकर्व पुरुष टीम राय और दास के अनुभव के आधार पर अपनी जीत की संभावनाएं तलाशेगी, सभी की निगाहें महिला टीम पर होंगी जहां अदिति जायसवाल अपना दूसरा विश्व कप खेलेंगी।

कंपाउंड सेक्शन में जगह न पाने वाला वाला सबसे बड़ा नाम शीर्ष भारतीय, पांच बार के विश्व कप स्वर्ण पदक विजेता और पूर्व विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता अभिषेक वर्मा (विश्व नंबर 13) हैं।

कंपाउंड सेक्शन में पुरुष और महिला वर्ग में पदार्पण करने वाले दो-दो खिलाड़ी होंगे- ऋषभ यादव, ओजस देवताले, अदिति स्वामी और साक्षी चौधरी।

"जूनियर आगे आ रहे हैं और अच्छा कर रहे हैं। वे कोलकाता और सोनीपत में दो चरणों के कठोर परीक्षण के माध्यम से आए हैं। हमें उनसे मजबूती से बाहर आने की उम्मीद है। हम देखना चाहते हैं कि वे मुश्किल लम्हों का कैसे सामना करते हैं। एक अच्छी शुरुआत (क्वालिफिकेशन में) उन्हें स्थापित करेगी” सिंह ने कहा।

अंताल्या विश्व कप टीम:

रिकर्व पुरुष टीम: बी धीरज, अतनु दास, तरुणदीप राय, नीरज चौहान

रिकर्व महिला: भजन कौर, अदिति जायसवाल, अंकिता भकत, सिमरनजीत कौर

कंपाउंड पुरुष: प्रथमेश जौहर, रजत चौहान, ओजस देवताले, ऋषभ यादव

कंपाउंड महिला: अवनीत कौर, वी ज्योति सुरेखा, अदिति स्वामी, साक्षी चौधरी

Next Story
Share it