तीरंदाजी
तीरंदाजी विश्व कप में भारत ने जीता दूसरा स्वर्ण, तरुणदीप - रिध्दी ने दिलाई सफलता
मुकाबले के चार सेट में स्कोर 2-2 से बराबर रहा। जिसके बाद मुकाबला शूटआउट में पहुंचा
तुर्की के अतांल्या में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप में रविवार को भारत ने अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता। रविवार को भारत के रिकर्व मिक्स्ड टीम इवेंट में तरूणदीप राॅय और रिध्दी फोर ने ग्रेट ब्रिटेन की जोड़ी को मात देकर देश के लिए दूसरा स्वर्ण जीता। इसके पहले शनिवार को अभिषेक वर्मा, रजत चौहान और अमन सैनी की पुरुष कंपाउंड टीम ने देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता था।
मुकाबले के चार सेट में स्कोर 2-2 से बराबर रहा। जिसके बाद मुकाबला शूटआउट में पहुंचा। भारतीय जोड़ी ने शुरुआती सेट 35-37 से गंवा दिया, लेकिन ब्रियोनी पिटमैन और एलेक्स वाइज की ब्रिटिश जोड़ी ने दूसरे में खराब शॉट लगाए, जिसके चलते भारतीय खिलाड़ियों ने दूसरा सेट 36-33 से जीत लिया।
इसके बाद ब्रिटिश तीरंदाजों ने वापसी करते हुए, तीसरा सेट 40-39 से जीत लिया। लेकिन अंतिम सेट में एक गलत शॉट की कीमत उन्हें चुकानी पड़ी जिसके चलते भारतीय टीम ने इसे 38-37 से जीतकर शूट-ऑफ में मुकाबला ला खड़ा कर दिया। शूट-ऑफ में भारतीयों खिलाड़ियों ने दो 9 के शॉट लगाए, जबकि ब्रिटिश खिलाड़ी 9 और 8 के शॉट लगा सके। इस तरह तरुणदीप और रिध्दी ने वापसी कर ली और फिर शूट ऑफ में मैच को अपने नाम कर लिया।