तीरंदाजी
Asia Cup: भारतीय तीरंदाजों के एशिया कप दूसरे चरण में चार पदक पक्के
कोरिया की गैर मौजूदगी में एशिया कप के दूसरे चरण में चुनौती कठिन नहीं है

भारतीय तीरंदाजों ने एशिया कप के दूसरे चरण में शानदार शुरूआत करते हुए रिकर्व और कंपाउंड चर्ग में चारों टीम स्पर्धाओं के फाइनल में प्रवेश कर लिया। कोरिया की गैर मौजूदगी में एशिया कप के दूसरे चरण में चुनौती कठिन नहीं है। भारत ने भी अपनी दूसरे दर्जे की टीम भेजी है।
पुरूषों के रिकर्व वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में मेजबान उजबेकिस्तान को 6-0 (56-54, 57-54, 56-53) से हराया। भारतीय टीम में मृणाल चौहान, तुषार शेल्के और जयंत तालुकदार थे जबकि उजबेक टीम में चेन याओ यू, ए कारोरोव और आमिरखान सादिकोव शामिल थे। इससे पहले भारत ने क्वार्टरफाइनल में किर्गिस्तान पर 6-0 (54-49, 58-48, 53-45) से जीत के साथ शुरुआत की।। अब फाइनल में उनका सामना चीन से होगा।
संगीता, प्राची सिंह और तनीषा वर्मा की रिकर्व महिला टीम ने उज्बेकिस्तान को रोमांचक टाईब्रेकर में 5-4 (53-54, 56-49, 52-50, 52-54, 26*-26) से हराया। सेमीफाइनल में, भारतीय महिला रिकर्व टीम ने क्वार्टर में सऊदी अरब को 6-0 (50-40, 54-47, 49-45) से हराया। महिला रिकर्व टीम फाइनल में भी भारत का सामना चीन से होगा।
भारतीय पुरूष कंपाउंड टीम (अभिषेक वर्मा, कुशाल दलाल, अमित) ने सऊदी अरब को 236-221 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टरफाइनल में भारतीय टीम को बाइ मिला था। वे शुक्रवार को स्वर्ण पदक के मुकाबले में हांगकांग से भिड़ेंगे।
कंपाउंड महिला टीम (परनीत कौर, प्रगति और रागिनी मारकू) क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष पर रहकर फाइनल में पहुंच गई है। अब फाइनल में उनका सामना हांगकांग से होगा।