तीरंदाजी
तीरंदाजी विश्व कप: भारतीय महिला रिकर्व टीम ने जीता कांस्य पदक, तीसरे स्थान के मुकाबले में चीनी ताईपे को दी शिकस्त
रिद्धि फोर, कोमोलिका बारी और अंकिता भगत की महिला रिकर्व टीम ने चीनी ताईपे को 6-2 से एक तरफा मुकाबले में हराकर तीसरा स्थान हासिल किया
साउथ कोरिया के ग्वांगझू में आयोजित तीरंदाजी विश्व कप में भारतीय महिला रिकर्व टीम ने कास्यं पदक अपने नाम किया। रिद्धि फोर, कोमोलिका बारी और अंकिता भगत की महिला रिकर्व टीम ने गुरुवार को चीनी ताईपे को 6-2 (56-52, 54-51, 54-55, 55-54) से एक तरफा मुकाबले में हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। इसके पहले भारतीय महिला टीम को सेमीफाइनल में कोरिया से 2-6 (53-55, 57-55, 51-53, 43-53) से हार मिली थी। वहीं भारतीय पुरुष टीम को अपने से निचली रैंकिंग वाली टीम फ्रांस से क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में भारतीय महिला तीरंदाजों ने सधे अंदाज में प्रदर्शन करते हुए कोई गलती नहीं की और शुरु से ही चीनी ताइपे पर अपना दवाब बनाए रखा। हालांकि इस दवाब के बावजूद चीनी चाइपे ने भी वापसी की भरपूर कोशिश की और दो अंक अर्जित भी किए, लेकिन भारतीय टीम ने 6 अंक लेकर मुकाबला अपने नाम कर लिया और मुकाबला 6-2 से जीतकर कांस्य पदक जीत लिया।
इसके अलावा तरूणदीप राय और जयंता तालुकदार की अनुभवी जोड़ी के साथ पदार्पण कर रहे नीरज चौहान की तिकड़ी को क्वार्टर फाइनल में 15वें वरीय फ्रांस से 2-6 (54-57, 55-52, 53-55, 47-53) से हार का सामना करना पड़ा। बुधवार को पुरूष कंपाउंड टीम ने फाइनल में पहुंचकर कम से कम रजत पदक पक्का कर दिया था जबकि महिला कंपाउंड टीम ने कांस्य पदक जीतकर खाता खोला था।