विनेश फोगाट ने रोम रैंकिंग सीरीज में जीता गोल्ड, फाइनल में लुईसा को हराया

Update: 2020-01-18 05:43 GMT

भारतीय स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने रोम रैंकिंग सीरीज के 53 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है। उन्होंने शुक्रवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में इक्वाडोर की लुईसा एलिजाबेथ वालवरडे को 4-0 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही विनेश का यह साल 2020 का पहला गोल्ड है। उनसे पहले एक अन्य पहलवान अंशु मलिक ने 57 किग्रा वर्ग में अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया था।

राष्ट्रमंडल खेलों की विजेता विनेश ने पहले दौर में यूक्रेन की क्रिस्टिना बेरेजा को एकतरफा मुकाबले में 10-0 से हराया था। इसके बाद हुए क्वार्टर फाइनल में उन्होंने चीन की लैनुआन लुओ को 15-5 से पराजित किया। लुओ ने विनेश को कड़ी चुनौती दी और पहले पीरियड के बाद 5-2 से बढ़त अपने पक्ष में की। हालांकि विनेश ने पिछड़ने के बावजूद अच्छा खेल दिखाया और दूसरे पीरियड में मैच अपने नाम किया।

एक अन्य मुकाबले में महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग के फाइनल में अंशु मलिक को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें नाइजीरिया की ओडुनायो ने 10-0 से हरा दिया। भारतीय पहलवान नाइजीरिया की पहलवान के सामने बिल्कुल भी चुनौती पेश नहीं कर सकी और आसानी से हार गई। इससे पहले सेमीफाइनल में अंशु ने यूएसए की जेना रोस को 10-0 से हराया था। भारतीय पहलवान अंशु मलिक ने लिंडा मोरिस और जेन्ना रोस को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

दूसरी तरफ दिव्या काकरान (68 किग्रा) और निर्मला देवी (50 किग्रा) कांस्य पदक के लिए खेले गये मुकाबले में हार गई। इनके अलावा रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक को ट्रायल में हराने वाली सोनम मलिक (62 किग्रा) पहले ही मुकाबले में अमेरिका की मासे एलेन किल्टी से हार गईं। पुरुषों की फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता में सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा) और सुमित मलिक (125 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में अपने-अपने मुकाबले हारकर बाहर हो गये।