दिनभर के सभी खेलों की प्रमुख खबरें- 24 जनवरी 2020

Update: 2020-01-24 12:41 GMT

नौकाचालक दत्तू भोकानल से प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटा

भारतीय नौकाचालक दत्तू भोकानल पर लगा प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। इसके बाद दत्तू अब 27 अप्रैल से कोरिया में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर में हिस्सा ले सकते हैं। गौरतलब है कि दत्तू उस टीम का भी हिस्सा थे जिन्होंने 2018 में एशियाई खेलों में पुरुष क्वॉड्रपल स्कल्स स्पर्धा में गोल्ड जीता था। उन्हें रोवर फेडरेशन ऑफ इंडिया (आरएफआई) ने पिछले साल मार्च में दो साल के लिए प्रतिबंधित किया था।

PBL 2020: अवध वारियर्स ने नार्थ ईस्टर्न वारियर्स पर जीत दर्ज की

बीते गुरुवार प्रीमियर बैडमिंटन लीग का चौथा टाई अवध वारियर्स और नार्थ ईस्टर्न वारियर्स के बीच चेन्नई के जवाहर लाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेला गया, जो अवध वारियर्स ने 4-3 से अपने नाम किया। अवध वारियर्स के शुभंकर डे ने निर्णायक मुकाबला 2-0 से जीतकर टीम को 4-3 से टाई जितवाने में अहम भूमिका निभाई।

ISL 2019/20: चेन्नई ने जमशेदपुर को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई

बीते गुरुवार को इंडियन सुपर लीग का 65वां मैच जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में मेजबान चेन्नईयन एफसी और जमशेदपुर एफसी के बीच खेला गया, जो चेन्नई ने 4-1 से जीत लिया। चेन्नई की ओर से नेरीजुस वाल्स्किस, शैम्ब्री और छांगते ने गोल किये। यह चेन्नई की लगातार तीसरी जीत है। इस जीत के साथ चेन्नई अंक तालिका में 18 अंक लेकर छटे स्थान पर है, दूसरी तरफ जमशेदपुर 16 अंको के साथ सातवें स्थान पर है। इस सूचि में बेंगलुरु शीर्ष स्थान पर बनी हुई है।

एशियाई बॉक्सिंग क्वालीफायर प्रतियोगिता मार्च में हुई शिफ्ट

बॉक्सिंग टास्क फोर्स (बीटीएफ) और चाइनीज ओलंपिक कमेटी (सीओसी) के

संयुक्त फैसले के बाद अब एशियाई बॉक्सिंग क्वालीफायर को मार्च में शिफ्ट कर

दिया गया है। इससे पहले यह प्रतियोगिता 3 फरवरी से 14 फरवरी तक चीन के

वुहान में खेले जाने तय थे। वुहान में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण यह

प्रतियोगिता यहाँ आयोजित नहीं की जायेगी।