भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का मानना है कि दबाव में प्रदर्शन विश्व कप में महत्वपूर्ण रहने वाला है। भारतीय टीम इससे पहले अपने पिछले एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल मुकाबले में दबाव में बिखर गई थी। भारत को अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी, जिसके लिए रवानगी से पहले भारतीय कप्तान ने यह बात कही है।
भारतीय महिला टीम टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी जबकि एकदिवसीय विश्व कप में उपविजेता रही थी। भारतीय कप्तान ने कहा, "हम पिछले दो विश्व कप में ख़िताब के काफी करीब तक पहुंचे थे, सिर्फ एक चीज हमें ध्यान में रखना है कि दबाव से कैसे निपटना है। हमने पिछले दो विश्व कप में दबाव सहने में असफल रहे थे।"
हम इस विश्व कप में सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देना चाहते हैं। इसको लेकर उन्होंने कहा,"पिछले कुछ विश्व कपों में, हमने खुद को एक बड़े टूर्नामेंट में खेलने के बहुत अधिक दबाव में रखा था। इस बार यह सोचने के बजाय कि हम एक बड़े टूर्नामेंट के लिए जा रहे हैं, हम सिर्फ अपने कौशल पर ध्यान देना चाहते हैं कि हमें कैसे खेलना चाहिए और मैच कैसे जीतना है। यह हमारे लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है, जब हम इन बातों पर ध्यान केंद्रित करेंगे तो हम बेहतर नतीजे पाएंगे।"
भारत के पास युवा शेफाली वर्मा और अनुभवी स्मृति मंधाना मौजूद हैं, जिसमे भारतीय बल्लेबाजी क्रम काफी निर्भर करेगा। इसको लेकर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, "वे दोनों टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और दोनों अपना शत-प्रतिशत देते हैं। शुरुआती छः ओवर हमारे लिए महत्वपूर्ण रहने वाले हैं।"
आगामी टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जायेगा। भारत ग्रुप मैचों में मेजबान ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले खेलेगा।