भारोत्तोलन में पदक से चूकी उषा, महिलाओं के 87 किलो वर्ग में रही पांचवें स्थान पर

उषा ने कुल (95+115) 220 किग्रा भार उठाया। जहां उन्होंने स्नैच में 95 किलो जबकि क्लीन एंड जर्क राउंड में 115 किग्रा भार उठाया

Update: 2022-08-02 20:15 GMT

मंगलवार को भारोत्तोलन में भारत की भारोत्तोलक उषा बन्नुर कुमारा पदक से चूक गई। वें महिलाओं के 87 किलो वर्ग में पांचवें स्थान पर रही। उन्होंने कुल (95+115) 220 किग्रा भार उठाया। इस स्पर्धा में आस्ट्रेलिया की चिकमानता ने स्वर्ण, कनाडा की के नागरलेम ने रजत, नाईजीरिया की के ओसिजो ने कांस्य पदक जीता। 

उषा ने स्नैच राउंड में पहले प्रयास में 90 किलोग्राम भार उठाया। इसके बाद दूसरे प्रयास में 95 किलोग्राम भार उठाया। इसके बाद तीसरे प्रयास में उन्होंने 98 किग्रा का प्रयास किया रहा लेकिन वें इसमें असफल रही।

इसके बाद क्लीन एंड जर्क राउंड में उन्होंने पहले प्रयास में 110 किग्रा भार उठाया। इसके बाद दूसरे और तीसरे प्रयास में 116 किग्रा भार उठाने का प्रयास किया। लेकिन वें इसमें असफल रही। 

Tags:    

Similar News