Commonwealth Games 2022: भारोत्तोलन में पदक से चूकी पूर्णिमा पांडे, 87 किलो वर्ग में छठवें स्थान पर रही

Update: 2022-08-03 15:47 GMT

बुधवार को भारोत्तोलन में 87 किलो वर्ग में भारत की पूर्णिमा पांडे का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। जहां पूर्णिमा यादव छठवें स्थान पर रही। उन्होंने स्पर्धा में कुल (103+125) 228 किग्रा भार उठाया। यही कारण रहा कि वें पदक जीतने में नाकाम रही। इस स्पर्धा में इंग्लैंड की इमेली कैंपबेल 286 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उनके अलावा फागिगा स्टोवस ने 268 किलो भार उठाकर रजत जबकि अमोए तारंत ने 239 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक जीता। 

पूर्णिमा ने स्नैच राउंड के प्रथम प्रयास में स्पर्धा में 103 किग्रा भार उठाने का प्रयास किया। लेकिन उनका यह प्रयास असफल रहा। इसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने सफलतापूर्वक इस भार को उठाया। इसके बाद स्नैच के तीसरे और अंतिम राउंड में उन्होंने 108 किग्रा भार उठाने का प्रयास किया।

लेकिन वें असफल रही। इसके बाद क्लीन एंड जर्क राउंड में उन्होंने प्रथम प्रयास में 125 किग्रा उठाने का प्रयास किया। जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक उठा भी लिया। इसके बाद दूसरे और तीसरे प्रयास में उन्होंने 133 किग्रा भार उठाने का प्रयास किया। लेकिन वें असफल हो गई। इस दौरान वें चोटिल भी हो गई। 

Tags:    

Similar News