एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में हर्षदा गरुड़ ने जीता स्वर्ण पदक

वही हर्षदा के अलावा सौम्या दलवी ने 45 किग्रा युवा वर्ग में कांस्य पदक जीता

Update: 2022-07-19 10:06 GMT

हर्षदा गरुड़ भारतीय तिरंगे के साथ 

उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में चल रही एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में भारत की युवा भारोत्तोलक हर्षदा गरुड़ ने सबको चौंकाने वाला प्रदर्शन किया। जहां उन्होंने चैंपियनशिप के महिलाओं के 45 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 157 किग्रा (69 किग्रा और 88 किग्रा) वजन उठाकर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया।

हर्षदा ने पिछले दिनों मई में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में भी खिताब अपने नाम किया था। जहां उन्होंने चैंपियनशिप में 153 किग्रा (70 किग्रा और 83 किग्रा) भार उठाया था। इस बार उन्होंने अपने पिछले प्रदर्शन में सुधार किया और पिछली बार से चार किलो ज्यादा भार उठाकर एक बार फिर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वही हर्षदा के अलावा सौम्या दलवी ने 45 किग्रा युवा वर्ग में कांस्य पदक जीता। उन्होंने 145 किग्रा (63 किग्रा और 82 किग्रा) भार उठाया।

वही अगर पुरूष वर्ग की बात करें तो 49 किग्रा युवा वर्ग में एल धनुष ने 85 किग्रा वजन उठाकर स्नैच वर्ग में कांस्य पदक जीता। वह हालांकि कुल भार के आधार पर 185 किग्रा (85 किग्रा और 100 किग्रा) वजन उठाकर चौथे स्थान पर रहे।

वही आपको बता दें कि महाद्वीपीय और विश्व चैंपियनशिप में स्नैच, क्लीन एवं जर्क और कुल भार के लिए अलग-अलग पदक दिए जाते हैं लेकिन ओलंपिक में सिर्फ कुल भार के लिए एक पदक दिया जाते है। 

Tags:    

Similar News