18 वर्षीय हर्षदा ने जूनियर वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, तोड़ा मीराबाई चानू का रिकॉर्ड

प्रतियोगिता के 45 किग्रा वर्ग में पुणे के बड़गाव की हर्षदा शरद गरुड ने 153 किलोग्राम भार उठाया

Update: 2022-05-03 07:54 GMT

हर्षदा शरद गरुड

ग्रीस के हेराक्लिओन शहर में चल रही इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन की जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की शुरुआत अच्छी रही, जहां प्रतियोगिता के पहले दिन ही भारत की 18 वर्षीय हर्षदा शरद गरुड ने 153 किलोग्राम (70किग्रा+83किग्रा) का वजन उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वे इस प्रतियोगिता में देश के गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय खिलाडी बनी। इसके पहले मीराबाई चानू ने 2013 में और झिल्ली दलबेहरा ने 2018 में इस प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल और पिछले साल 2021 में अचिंता शेउली ने सिल्वर मेडल जीता था।

प्रतियोगिता के 45 किग्रा वर्ग में पुणे के बड़गाव की हर्षदा शरद गरुड ने 153 किलोग्राम भार उठाया, जिसमें स्नैच में 70 किलोग्राम और क्लीन ऐंड जर्क में 83 किलोग्राम का भार उठाया। इसी के साथ उन्होंने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता। इस वर्ग में भारत की दूसरी अन्य खिलाड़ी अंजलि पाटिल ने कुल 148 किलोग्राम का भार उठाया। उन्होंने स्नैच में 67-किलोग्राम और क्लीन ऐंड जर्क में 81-किलोग्राम का भार उठाया। वे प्रतियोगिता में मेडल जीतने नाकाम रही और वे इस प्रतियोगिता में पांचवे स्थान पर रही।

बेकतास ने कुल150 किलोग्राम (65किग्रा+85किग्रा) का भार उठाया और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। वही मालदोवा की हिन्कु तियोडोरा ने कुल 149 किलोग्राम (67किग्रा+82किग्रा) वजन उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया।

Similar News