जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी, दूसरे दिन जीते दो मेडल

अब वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत के तीन मेडल हो चुके हैं, जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है

Update: 2022-05-03 14:47 GMT

ज्ञानेश्वरी यादव ने रजत और वी. ऋतिका ने कांस्य पदक जीते

ग्रीस के हेराक्लिओन में आयोजित जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारतीय वेटलिफ्टरों का शानदार प्रदर्शन जारी है। चैंपियनशिप के दूसरे दिन 49 किलो वेट में ज्ञानेश्वरी यादव ने रजत और वी. ऋतिका ने कांस्य पदक जीते हैं। अब वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत के तीन मेडल हो चुके हैं, जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

चैंपियनशिप के दूसरे दिन 49 किग्रा वर्ग में ज्ञानेश्वरी यादव ने कुल 156 किलोग्राम (73किग्रा+83किग्रा) का वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया। वे स्नैच में 73 किलोग्राम और क्लीन-एंड-जर्क में 83 किलोग्राम वजन उठाकर दोनों में दूसरे स्थान पर रहीं। वही वी.ऋतिका ने कुल 150 किलोग्राम (69किग्रा+81किग्रा) वजन उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया। वे स्नैच में 69 किलोग्राम और क्लीन-एंड-जर्क में 81 किलो वजन उठाकर स्नैच में तीसरे स्थान पर रहीं।

अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारतीय वेटलिफ्टरों का का यह अब तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत ने अब तक चैंपियनशिप में 3 मेडल जीते है। जो अभी तक सबसे अधिक है। वही आपको दे कि चैंपियनशिप के पहले दिन 45 किलोग्राम वर्ग में 16 साल की हर्षदा ने कुल 153 किलोग्राम (70किग्रा+83किग्रा) का वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

Similar News