Commonwealth Games 2022: भारोत्तोलन में भारत को एक और पदक दिलाने से चूकी पूनम यादव

भारोत्तोलन मुकाबले में उतरी पूनम यादव ने महिलाओं की 76 किलोग्राम स्पर्धा में अपनी दावेदारी पेश करी।

Update: 2022-08-02 10:45 GMT

भारोत्तोलन में भारत की लगातार जीत के बाद, पूनम यादव पदक हासिल करने से चूक गईं हैं। राष्ट्रमंडल खेलों के पांचवे दिन भारोत्तोलन मुकाबले में उतरी पूनम यादव ने महिलाओं की 76 किलोग्राम स्पर्धा में अपनी दावेदारी पेश करी।

पूनम ने स्नैच के अपने पहले प्रयास में 95 किग्रा वजन उठाने का लक्ष्य रखा, जिसमें वह असफल रही, लेकिन उन्होंने हार नही मानी और दूसरे प्रयास में 95 किग्रा का भार आसानी से उठा लिया। जिसके बाद उन्होंने तीसरे प्रयास में 98 किग्रा का भार सफलतापूर्वक उठाया। इस तरह वह स्नैच राउंड में दूसरे स्थान पर रहीं।

लेकिन क्लीन एंड जर्क राउंड में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा, क्लीन एंड जर्क राउंड में पूनम अपने पहले, दूसरे और तीसरे प्रयास में 116 किग्रा भार उठाने में नाकाम रहीं। तीसरे प्रयास में उन्होंने वजन उठाया लेकिन बजऱ के बजने से पहले ही भार को छोड़ दिया। इस तरह वह क्लीन एंड जर्क राउंड के तीनों प्रयास में असफल रहीं।

Tags:    

Similar News