एक ओलंपिक पदक, कई राष्ट्रमंडल खेलों के पदक, और लाखों लोगों का प्यार और प्रशंसा - इन सबके बावजूद, मीराबाई चानू वही जमीन से जुडी हुई लड़की बनी हुई है जिसे उसके दोस्त और पड़ोसी हमेशा से जानते थे।
हम सुपरस्टार से बात करने के लिए मणिपुर के नोंगपोक काकचिंग के छोटे से गांव में उनके घर गए - चानू परिवार में आपका स्वागत है!