होबार्ट इंटरनेशनल: सानिया मिर्जा ने नादिया किचेनोक के साथ मिलकर जीता ख़िताब

Update: 2020-01-18 06:55 GMT

दो साल बाद टेनिस कोर्ट में वापसी कर रही सानिया मिर्जा ने होबार्ट इंटरनेशनल का ख़िताब जीत लिया है। उन्होंने अपनी यूक्रेनी जोड़ीदार नादिया किचेनोक के साथ मिलकर पेंग शुआई और झांग शुआई की चीनी जोड़ी को 6-4, 6-4 से हरा दिया।

शनिवार को खेले गये खिताबी मुकाबले में पांचवी वरीय सानिया और किचेनोक की जोड़ी को पेंग शुआई और झांग शुआई की चीनी जोड़ी चुनौती पेश नहीं कर सकी और सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गई। इससे पहले शुक्रवार को खेले गये महिला युगल के सेमीफाइनल मुकाबले में सानिया-किचेनोक की जोड़ी ने तामारा ज़िदानसेक-मैरी बुज़कोवा की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6, 6-2 से हरा दिया था।

लगभग दो साल के बाद टेनिस कोर्ट में वापसी कर रहीं सानिया ने होबार्ट इंटरनेशनल के पहले दौर में अपनी यूक्रेन की जोड़ीदार नादिया किचेनोक के साथ मिलकर जापान की ओक्साना कलाशनिकोव और मियू काटो की जोड़ी को 2-6 7-6 (3) [10-3] से हरा दिया था। इसके बाद गुरुवार को हुए क्वार्टर फाइनल में इंडो-यूक्रेनी जोड़ी ने वन्या किंग और क्रिस्टीना मकाले की अमेरिकी जोड़ी को 6-2, 4-6, 10-6 से हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया था। सानिया मिर्जा टेनिस में भारत की सबसे सफल महिला खिलाड़ी है। वह युगल में नंबर एक रह चुकी है और छह बार की ग्रैंडस्लैम विजेता है।

सानिया मिर्ज़ा के सामने अब अगली चुनौती ऑस्ट्रेलियन ओपन में रहने वाली है, जहां वह मिश्रित युगल में रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बनायेंगी। अंतिम बार सानिया और रोहन बोपन्ना साल 2016 में रियो ओलंपिक में एक साथ खेले थे, जहाँ यह जोड़ी चौथे स्थान पर रही थी। गौरतलब है कि रोहन बोपन्ना ने हाल ही में पुरुष युगल मुकाबले में कतर ओपन का ख़िताब जीत लिया है।