ऑस्ट्रेलियाई ओपन: सानिया मिर्जा चोट के कारण विमेंस डबल्स से भी बाहर

Update: 2020-01-23 08:32 GMT

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, महिलाओं के युगल मुकाबले में पिंडलियों की चोट (calf injury) के कारण पीछे हट गई हैं। जिस समय सानिया-किचेनोक की जोड़ी चीन की सीन्युं हां और लिन जहु की जोड़ी से 2-6, 0-1 से पीछे चल रही थी, उस समय सानिया ने मैच से पीछे हटने का फैसला किया।

गुरुवार को खेले गये मुकाबले में सानिया को मेडिकल टाइम आउट भी लेना पड़ा था। वह दूसरे सेट में चोट से जूझती हुई नजर आई और उन्होंने आगे मैच को नहीं खेलने का फैसला किया। इससे पहले साल के पहले ग्रेंड स्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन में मिक्स्ड डबल्स में भी सानिया ने अपना नाम वापस ले लिया था। शुरुआत में सानिया मिक्स्ड डबल्स में रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाने वाली थी। इससे पहले सानिया अमेरिकी जोड़ीदार राजीव राम के साथ जोड़ी बनाने वाली थी।

दो साल बाद टेनिस कोर्ट में वापसी कर रही सानिया ने नादिया किचेनोक के साथ मिलकर हाल ही में होबार्ट इंटरनेशनल का ख़िताब जीता था। उन्होंने खिताबी मुकाबले में अपनी यूक्रेनी जोड़ीदार नादिया किचेनोक के साथ मिलकर पेंग शुआई और झांग शुआई की चीनी जोड़ी को 6-4, 6-4 से हराया था। सानिया मिर्जा टेनिस में भारत की सबसे सफल महिला खिलाड़ी रही हैं। वह युगल में नंबर एक रह चुकी है और छह बार की ग्रैंडस्लैम विजेता है। इससे पहले उन्होंने रोहन बोपन्ना के खिलाफ आखिरी बार साल 2016 में ओलंपिक में जोड़ी बनाई थी। रियो ओलंपिक में यह जोड़ी चौथे नंबर पर रही थी।