COVID-19: भारत में जन्में एमएमए फाइटर गुरदर्शन मंगत पैसे जुटाने के लिये सीरीज में भाग लेंगे

Update: 2020-04-16 08:26 GMT

भारतीय मूल के कनाडाई एमएमए (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स) फाइटर गुरदर्शन मंगत एक सीरीज में हिस्सा लेंगे जिसका उद्देश्य विश्व भर को अपनी चपेट में लेने वाली कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिये धनराशि जुटाना है। इस सीरीज का नाम 'टुगेदर एट होम' है जिसमें प्रशंसकों को कोरोना वायरस महामारी के दौरान एमएमए खिलाड़ियों की जीवनशैली के बारे में पता चलेगा।

इसमें 18 और 19 अप्रैल को घर में फिटनेस बनाये रखने के लिये विभिन्न व्यायाम के बारे में बताया जाएगा। इस सीरीज का उद्देश्य विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) कोविड कोष के लिये धन जुटाना तथा लोगों को घर में रहने और सामाजिक दूरी बनाये रखने लिये प्रोत्साहित करना है।

यह भी पढ़ें: COVID-19: थाईलैंड में फंसे तैराक सजन प्रकाश को मिला चोट से उबरने का अतिरिक्त समय

यह भी पढ़ें: पिछले प्रदर्शन से सीखकर ओलंपिक क्वालीफिकेशन की तैयारी कर रहे हैं: अश्विनी पोन्नपा

Similar News