मुंबई में 15 से 17 अक्टूबर तक आयोजित होगा आईओसी का 140वां सत्र
40 साल पहले 1983 में आईओसी सत्र के 86वें संस्करण का आयोजन नयी दिल्ली में किया गया था
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने घोषणा की है कि आईओसी का 140वां सत्र 15-17 अक्टूबर को भारत की वाणिज्यिक नगरी मुंबई में आयोजित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 40 साल पहले 1983 में आईओसी सत्र के 86वें संस्करण का आयोजन भारत की राष्ट्रीय राजधानी नयी दिल्ली में किया गया था।
फरवरी 2022 में बीजिंग में आयोजित 139वें सत्र के दौरान भारत में 140वें आईओसी सत्र आयोजित करने का निर्णय इसके सदस्यों द्वारा लिया गया था। 75 सदस्यों ने इसके पक्ष में और एक के विरोध में मतदान करने के बाद इस आयोजन की मेजबानी के भारत ने लिए बोली जीती।
आईओसी सत्र, इसके सदस्यों की सामान्य बैठक, वर्ष में कम से कम एक बार आयोजित की जाती है। ओलंपिक निकाय इस अवसर का उपयोग आगामी आयोजनों के लिए मेजबान शहरों, खेल विषयों या अंतरराष्ट्रीय संघों को शामिल करने या बाहर करने और अपने ओलंपिक चार्टर में बदलाव के लिए करेगा।