यूपी करेगा 'खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स' की मेजबानी, 21 मई से होगा आयोजन

इसमें 200 विद्यालयों के चार हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे

Update: 2023-04-07 10:22 GMT

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 का आगाज होने जा रहा हैं। इस खेलों का आयोजन 21 मई से 31 मई के बीच किया जायेगा, जहां 200 विश्वविद्यालयों के चार हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। खास बात है कि यह पहला मौका है जब खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी यूपी को मिली हैं।

लखनऊ के अलावा इन खेलों का आयोजन वाराणसी, नोएडा व गोरखपुर में भी किया जाएगा। साथ ही साथ एक गेम दिल्ली में करवाया जायेगा।

इन खेलों की तैयारी को लेकर खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने आयोजन समिति की पहली बैठक की, जिसमें उन्होंने कहा, "पहली बार प्रदेश को मेजबानी का अवसर मिला है, ऐसे में इसमें कोई कमी न रहे। महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ-साथ खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन व खेल इत्यादि में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।"

उन्होंने आगे कहा, "जिस तरह कोरोना प्रबंधन में दुनिया ने यूपी को सराहा है, उसी तरह इस आयोजन पर भी दुनिया की निगाहें हैं।"

अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण नवनीत सहगल के मुताबिक चार हजार खिलाड़ियों के साथ-साथ 1200 सहायक स्टाफ, 900 तकनीकी अधिकारी शामिल होंगे। इनकी सुविधा के लिए विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा 1300 वालंटियर लगाए जाएंगे। प्रत्येक वालंटियर को 500 रुपये प्रतिदिन मानदेय दिया जाएगा।

बता दें इन खेलों में यूनिवर्सिटी के अंडर-27 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

Tags:    

Similar News