अगले साल एशियाई युवा महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा भारत

कोरिया और भारत के अलावा जापान, चीन, चीनी ताइपे, ईरान, बांग्लादेश, हांगकांग, कजाखस्तान और उज्बेकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी

Update: 2022-12-28 15:12 GMT

भारत अगले साल 23 जुलाई से एक अगस्त तक उत्तर प्रदेश के नोएडा में एशियाई युवा महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा जिसमें गत चैंपियन ईरान और मेजबान भारत सहित 10 टीम हिस्सा लेंगी।

भारतीय हैंडबॉल संघ (एचएआई) के कार्यकारी निदेशक आनंदेश्वर पांडे ने बुधवार को बताया कि कोरिया और भारत के अलावा जापान, चीन, चीनी ताइपे, ईरान, बांग्लादेश, हांगकांग, कजाखस्तान और उज्बेकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।

भारत को चैंपियनशिप की मेजबानी का अधिकार सौंपने से जुड़े करार पर एचएआई और एशियाई हैंडबॉल महासंघ (एएचफ) के बीच अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल महासंघ (आईएचएफ) उपाध्यक्ष बदर मोहम्मद अल तैयब और एएचएफ के तकनीकी निदेशक तालेब की मौजूदगी में हस्ताक्षर हुए।

आईएचएफ और एएचएफ अधिकारियों ने चैंपियनशिप की मेजबानी करने वाले स्थल की सुविधाओं का जायजा भी लिया। अधिकारियों ने बताया कि इस टूर्नामेंट में शीर्ष पांच में रहने वाली टीमें विश्व युवा महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी।

अल तैयब ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महासंघ ने एक देश-एक महासंघ नियम के तहत भारत में सिर्फ एचएआई को मान्यता दी है।

Similar News