सिरिकिट कप: अवनी प्रशांत ने शानदार प्रदर्शन कर जीता खिताब, चैंपियनशिप में भारत ने हासिल किया दूसरा स्थान

अवनी ऐसा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं

Update: 2023-02-24 12:51 GMT

भारत की गोल्फ खिलाड़ी अवनी प्रशांत ने क्वीन सिरिकिट कप में शानदार जीत हासिल की है। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। अवनी की इस जीत के साथ भारतीय टीम ने भी टूर्नामेंट के 43 साल के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया हैं। भारतीय गोल्फर ने न्यूजीलैंड की फियोना जु को पीछे छोड़कर यह जीत पाई है। पहले तीन दिन 68, 66 और 70 के कार्ड खेलने वाली अवनी का कुल स्कोर 16 अंडर का रहा।

अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली अवनी के अलावा उनकी साथी विधात्री उर्स संयुक्त 19वें और निश्ना पटेल संयुक्त 30वें स्थान पर रहीं।

गौरतलब है कि अवनी के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते भारत ने कोरियाई टीम को कड़ी चुनौती दी और फिर दूसरे स्थान पर संतोष किया।

जीत के बाद अवनी ने कहा, ‘‘इस जीत का लंबे समय से इंतजार था और मैं इस पूरे साल में आगामी नतीजों को लेकर उत्साहित हूं। यह थोड़ा निराशाजनक है कि मैं इस साल ऑगस्टा नहीं जा रही हूं लेकिन उम्मीद है कि 2024 में मैं वहां खेल पाऊंगी। मैं इस जीत से काफी खुश हूं और उम्मीद करती हूं कि इसी लय को आगे भी जारी रखूं।’’

बता दें 16 साल की अवनी हाल में शीर्ष 100 में पहुंची। विश्व एमेच्योर गोल्फ रैंकिंग में 93वें स्थान पर चल रही हैं।

Tags:    

Similar News