प्रणवी उर्स ने पांच शॉट के अंतर से जीता महिला पेशेवर गोल्फ टूर का खिताब

प्रणवी ने अंतिम दौर में दो ओवर 72 का स्कोर बनाया। वहीं स्थानीय गोल्फर स्नेहा सिंह ने एक ओवर 71 के स्कोर से एमेच्योर कृति चौहान के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं।

Update: 2022-09-08 15:17 GMT
Pranavi Urs Golf

प्रणवी उर्स

  • whatsapp icon

गोल्फर प्रणवी उर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला पेशेवर गोल्फ टूर के 12वें चरण का खिताब अपने नाम कर लिया हैं। गुरुवार को हुए मुकाबले में प्रवणी ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए पांच शॉट के बड़े अंतर से यह खिताब हासिल किया हैं।

प्रणवी ने अंतिम दौर में दो ओवर 72 का स्कोर बनाया। वहीं स्थानीय गोल्फर स्नेहा सिंह ने एक ओवर 71 के स्कोर से एमेच्योर कृति चौहान के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं। कृति ने अंतिम दौर में तीन ओवर 73 का स्कोर बनाया।

खास बात है कि मौजूदा सत्र के 12 प्रतियोगिताओं में प्रणवी की यह पांचवीं जीत है। इस जीत के साथ ही उन्होंने आर्डर आफ मेरिट में भी अपनी बढ़त मजबूत कर ली है।

आपको बता दें प्रणवी ने कुल 12 लाख 24 हजार 500 रुपये की इनामी राशि जीती है जबकि हिताशी बख्शी आठ लाख 62 हजार 700 रुपये की इनामी राशि के साथ दूसरे स्थान पर हैं। सहर अटवाल आठ लाख 23 हजार 350 रुपये की इनामी राशि के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

Tags:    

Similar News