डेफ ओलंपिक में भारतीय गोल्फर ने बनाई अंतिम 8 में जगह

दीक्षा ने पहले दो दौर में 67 और 72 के स्कोर बनाए एवं 36 होल के 'स्ट्रोक प्ले' में पहले स्थान पर रहकर क्वार्टर फाइनल के लिए प्रवेश किया

Update: 2022-05-10 15:11 GMT

दीक्षा डागर

ब्राजील के कैक्सैस डो सुल में 24वां डेफ ओलंपिक चल रहा है। जहां दुनियाभर के कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। इस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे है। मंगलवार को भी भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी है। जहां गोल्फ में भारत की दीक्षा डागर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। दीक्षा ने पहले दो दौर में 67 और 72 के स्कोर बनाए एवं 36 होल के 'स्ट्रोक प्ले' में पहले स्थान पर रहकर क्वार्टर फाइनल के लिए प्रवेश किया।

पिछले डफ ओलंपिक में रजत पदक विजेता दीक्षा 36 होल के 'स्ट्रोक प्ले' में पहले स्थान पर रही। जबकि दूसरे स्थान पर अमेरिकी खिलाड़ी एशलिन ग्रेस जानसन थी। अमेरिकी खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ी से 14 शाॅट पीछे थी।

अमेरिकी खिलाड़ी ने दो दौर में 76 और 77 का स्कोर बनाया था। हालांकि दोनों ही खिलाड़ियों ने 'मैच प्ले' के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 8 खिलाड़ियों के प्ले मैच में भारतीय खिलाड़ी दीक्षा का सामना जर्मनी कु खिलाड़ी एलेमी पालोमा गोंजालेज से होगा। जर्मन खिलाड़ी ने पहले चरण में 100 और 96 का स्कोर बनाया था और उन्होंने 8वें और अंतिम स्थान पर रहकर अगले चरण के लिए क्वालीफाई किया था।

वही अगर हम पुरूष वर्ग की बात करें वहां भारत को एक झटका लगा। जहां पुरुष वर्ग में भारत के योगेश डागर संयुक्त 18वें स्थान पर रहे और शीर्ष 16 में जगह नहीं बना पाये। जो 'मैच प्ले' वर्ग में खेलेंगे।

Tags:    

Similar News