डेफ ओलम्पिक में दीक्षा डागर ने जमाया गोल्ड पर कब्ज़ा, फाइनल में अमेरिकी खिलाडी को दी शिकस्त

दीक्षा डागर ने गुरूवार को डेफ ओलम्पिक के फाइनल में अमेरिकी एशलिन ग्रेस को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया

Update: 2022-05-12 08:49 GMT

भारत की युवा गोल्फर दीक्षा डागर ने डेफ ओलम्पिक में गोल्ड मैडल जीतकर इतिहास रच दिया, उन्होंने गुरूवार को डेफ ओलम्पिक के फाइनल में अमेरिका की एशलिन ग्रेस को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

दीक्षा ने 'मैच प्ले' वर्ग के फाइनल में पांच और चार से जीत दर्ज की। इसके साथ वे पहली भारतीय  महिला गोल्फर बनी,जिन्होंने डेफ ओलम्पिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता। इसके पहले उन्होंने साल 2017 में उन्होंने देश के लिए सिल्वर मेडल जीता था।

वही आपको बता दे कि साल 2017 में गोल्फ को पहली बार डेफ ओलम्पिक में शामिल किया गया जहां भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने फाइनल में तो जगह बना ली थी लेकिन फाइनल में अमेरिका की योस्ट केलिन ने उन्हें हराकर स्वर्ण पदक जीता था।

इस बार भी भारतीय गोल्फर का सामना अमेरिकी गोल्फर से था लेकिन उन्होंने इतिहास को दोहराने नहीं दिया और देश के लिए गोल्फ में पहली बार गोल्ड मैडल जीता। उनके अलावा प्रतियोगिता में अमेरिका की योस्ट केलिन ने सिल्वर जबकि फ्रांस की मार्गो ब्रेजो ने बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में नॉर्वे की आंद्रिया होव्सटीन हेलेगेर्डे को हारकर ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।



Tags:    

Similar News