ISL 2019/20: चेन्नईयन एफसी ने नार्थईस्ट यूनाइटेड को 2-0 से हराया

Update: 2020-01-17 04:33 GMT

गुरुवार को मरीना एरीना में मेजबान चेन्नईयन एफसी और नार्थईस्ट यूनाइटेड के बीच इंडियन सुपर लीग का 60वां मैच खेला गया, जो चेन्नई ने 2-0 से अपने नाम किया। चेन्नई की ओर से क्रिवेलरो और वाल्स्किस ने गोल किये। इस जीत के साथ अंक तालिका में चेन्नई 15 अंको के साथ छटवें स्थान पर है दूसरी तरफ नार्थईस्ट 11 अंक लेकर नवें स्थान पर है। गोवा इस सूचि में शीर्ष स्थान पर बरकरार है।

https://twitter.com/IndSuperLeague/status/1217840238317359104?s=20

मैच के 11वें मिनट में घरेलु टीम ने नार्थईस्ट यूनाइटेड पर गोल करने की अच्छी कोशिश की लेकिन विपक्षी गोलकीपर ने अपनी चपलता से उसे नाकाम कर दिया। पहले हॉफ में दोनों टीमों के कई प्रयासों के बावजूद कोई भी टीमें गोल नहीं कर सकी। दूसरे हॉफ के 57वें मिनट में क्रिवेलरो ने गोल करके टीम को बढ़त में ला दिया। अभी पहले गोल का जश्न पूरा भी नहीं हुआ था कि दो मिनट बाद वाल्स्किस ने टीम को खुश होने का एक और मौका दे दिया। वाल्स्किस ने 59वें मिनट में गोल करके चेन्नई की बढ़त को दोगुना कर दिया। चेन्नई ने अपनी दो गोलों की बढ़त को अंत तक बरकरार रखा। नार्थईस्ट यूनाइटेड एफसी इस समय खराब दौर से गुजर रही है और टीम को पिछले सात मैचों में एक भी जीत नसीब नहीं हुई है।

https://twitter.com/IndSuperLeague/status/1217893853476245504?s=20

अगर बॉल पोजेशन की बात की जाय तो दोनों टीमों ने बराबर (50%-50%) बॉल पर अपना कब्जा जमाके रखा। चेन्नई ने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 4 में जीत जबकि 5 में हार मिली है। इसके अलावा चेन्नई के 3 मैच ड्रॉ रहे हैं। दूसरी तरफ नार्थईस्ट ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 2 में जीत जबकि 4 में हार मिली है। इसके अलावा नार्थईस्ट के 5 मैच ड्रॉ रहे हैं।