'झुंड' में 'स्लम सॉकर' के फाउंडर विजय बरसे का किरदार निभा रहे हैं अमिताभ बच्चन

Update: 2020-01-21 07:03 GMT

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अपनी आने वाली फिल्म 'झुंड' का पोस्टर रिलीज किया। इस फिल्म में अमिताभ 'स्लम सॉकर' के संस्थापक विजय बरसे का किरदार निभाने जा रहे हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन एक प्रोफेसर की भूमिका निभा रहे हैं, जो गली और स्लम के बच्चों को फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित करता है और फुटबॉल टीम तैयार करता है। 'झुंड' को भूषण कुमार, सविता राज, हिरामथ और नागराज मंजुले मिलकर बना रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग ज्यादातर नागपुर में हुई है।

नागराज मंजुले मराठी फिल्म 'सैराट' के बाद सुर्खियों में आए थे। यह ऑनर किलिंग पर आधारित फिल्म थी। सैराट काफी सफल रही थी और इस फिल्म ने फिल्मी जानकारों की काफी सराहना भी बटोरी थी।

क्या है 'स्लम सॉकर' और कौन हैं विजय बरसे ?

अमिताभ बच्चन और विजय बरसे

विजय बरसे एक रिटायर खेल प्रोफेसर हैं, जिन्होंने गरीब बच्चों के लिए 'स्लम सॉकर' संस्था की स्थापना की। एक रोज उन्होंने झुग्गी झोपड़ी के कुछ बच्चों को फुटबॉल खेलते हुए देखा। खेल के सामान के आभाव में भी बच्चे पूरी लगन से खेल रहे थे। वहां से विजय के दिमाग में गरीब बच्चों के लिए टूर्नामेंट आयोजित करवाये जाने का विचार आया। उन्होंने साल 2001 में एनजीओ 'स्लम सॉकर' की स्थापना की और झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों के लिए फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया, जिसमें 128 टीमों ने हिस्सा लिया। उनका यह प्रयोग सफल रहा। इसके बाद उन्होंने रिटायरमेंट से मिले पैसों से नागपुर के नजदीक जमीन खरीदी और खेल से वंचित खिलाड़ियों के लिए एक फुटबॉल अकादमी बनाई। वर्ष 2007 में, उनकी टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए बुलाया, जब भारतीय टीम को होमलेस विश्व कप के लिए चुना गया। उन्हें अपने इन अभूतपूर्व योगदानों के लिए अब तक कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।