PBL 2020: सात्विक और लक्ष्य सेन के दम पर चेन्नई सुपरस्टार्स ने हैदराबाद हंटर्स को हराया

Update: 2020-01-21 04:42 GMT

प्रीमियर बैडमिंटन लीग के पांचवे संस्करण की शुरुआत बीते सोमवार को चेन्नई के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में मेजबान चेन्नई सुपरस्टार्स और हैदराबाद हंटर्स के बीच मुकाबले के साथ हो गई, जिसे चेन्नई ने 5-2 से अपने नाम किया। चेन्नई की ओर से सात्विक-जेसिका, टॉमी सुगिआर्तो, सात्विक-बीएस रेड्डी और लक्ष्य सेन ने अपने-अपने मुकाबले जीते जबकि हैदराबाद की ओर से पीवी सिंधु ने गायत्री गोपीचंद के ऊपर आसान जीत दर्ज की।

पीली जर्सी में खेल रहे चेन्नई के सात्विक-जेसिका की जोड़ी ने हैदराबाद की सिक्की रेड्डी और इवानोव व्लादिमीर की अनुभवी जोड़ी को 15-6, 13-15, 15-13 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही चेन्नई ने शुरुआती अंक बटोरे।

दूसरा मैच पुरुष एकल वर्ग में खेला गया, जिसमें पूर्व विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता टॉमी सुगिआर्तो ने हैदराबाद के सौरभ वर्मा को 15-11, 15-10 से हराकर टीम की बढ़त को मजबूत कर दिया।

महिलाओं का एकल मुकाबला दिग्गज पीवी सिंधु और युवा गायत्री गोपीचंद के बीच खेला गया, जिस पर सिंधु ने आसानी से जीत दर्ज की। सिंधु ने अपने कोच पुलैला गोपीचंद की बेटी 16 वर्षीय गायत्री गोपीचंद को 15-5, 15-5 से हरा दिया। गौरतलब हो कि सिंधु पीबीएल में हैदराबाद हंटर्स का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

हैदराबाद की ओर से प्रियांशु राजावत ने पीबीएल का यादगार पर्दापण किया, हालांकि उन्हें लक्ष्य सेन से कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। विश्व नंबर 30 लक्ष्य ने प्रियांशु को 15-6, 13-15, 15-14 से हरा दिया। यह मुकाबला काफी रोमांचक रखा, लेकिन अंत में लक्ष्य सेन ने बाजी मारी। दिन के आखिरी मुकाबले में हैदराबाद हंटर्स के एस वेंडी और बी लेन और चेन्नई सुपरस्टार्स के सात्विक साईराज और बीएस रेड्डी की जोड़ी के बीच हुआ, जिसे चेन्नई की जोड़ी ने 15-14, 11-15, 15-8 से जीत लिया।