PBL 2020: लक्ष्य सेन, सात्विक के दम पर चेन्नई सुपरस्टार्स ने बेंगलुरु रैप्टर्स को हराया

Update: 2020-01-25 05:32 GMT

बीते शुक्रवार प्रीमियर बैडमिंटन लीग में चेन्नई सुपर स्टार्स और बेंगलुरु रैप्टर्स के बीच टाई खेला गया, जिसमें चेन्नई सुपरस्टार्स ने 4-3 से जीत दर्ज की। इस जीत में युवा लक्ष्य सेन, टॉमी सुगिआर्तो और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसके साथ ही यह चेन्नई की लगातार तीसरी जीत है।

शुरुआती चार मैचों के बाद दोनों टीम 3-3 से बराबरी पर थी, तब निर्णायक मुकाबले में चेन्नई की ओर से सात्विक-ध्रुव कपिला जबकि विपक्षी टीम बेंगलुरु रैप्टर्स की ओर से चैन पेंग सून-रेन अगुंग की जोड़ी ने चुनौती पेश की। सात्विक और ध्रुव की जोड़ी ने पहला गेम हार लिया, लेकिन शानदार वापसी करते हुए मैच 13-15, 15-9, 15-9 से अपने नाम किया।

ध्रुव कपिला और सात्विक की जोड़ी ने निर्णायक मुकाबला जीतकर 4-3 से टाई अपने नाम की।

इससे पहले पेंग सून चेन व इओम ही वोन ने मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला व जैसिका पुग (ट्रंप मैच) को 15-7,15-8 से हराकर बंगलूूरू को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद हुए पुरुष एकल मुकाबले में बी साई प्रणीत और टॉमी सुगिआर्तो के बीच दूसरा मैच खेला गया जिसे चेन्नई के सुगिआर्तो ने 2-1 से अपने नाम किया। टॉमी सुगिआर्तो ने दूसरे मैच में बी साई प्रणीत को 15-13,10-15,15-11 से शिकस्त दी।

तीसरा मुकाबला चेन्नई के लक्ष्य सेन और बेंगलुरु के ब्राइस लेवरेडेज के बीच खेला गया, जो जूनियर एशियाई चैम्पियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट लक्ष्य सेन ने अपने नाम किया। लक्ष्य (ट्रंप मैच) ने ब्राइस लेवरेडेज को 15-5,15-4 से हराकर चेन्नई को 3-2 से बढ़त दिलाई। चौथे मैच में बेंगलुरु की ताई त्यू यिंग ने गायत्री गोपीचंद को 13-15,15-6,15-6 से हराकर स्कोर 3-3 कर दिया। निर्णायक मुकाबले में सात्विसाईराज रैंकीरेड्डी व ध्रुव कपिला की जोड़ी ने पुरुष युगल में चेन व रेन अगुंग सपुत्रो को 13-15,15-9,15-9 से हराकर चेन्नई को जीत दिला दी।