थाईलैंड मास्टर्स: किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा पहले दौर में हारकर बाहर

Update: 2020-01-22 06:56 GMT

थाईलैंड मास्टर्स में बुधवार को भारतीय शटलरों की खराब शुरुआत रही है। भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा अपने-अपने मुकाबले हारकर पहले दौर से बाहर हो गये हैं। जहाँ पहले दौर में श्रीकांत को शेशर हिरेन से हार झेलनी पड़ी दूसरी तरफ समीर वर्मा ली जी जिआ की चुनौती को पार नहीं कर सके।

इंडोनेशिया के शेशर हिरेन रुस्तवितो ने 48 मिनट तक चले मुकाबले में पांचवी वरीयता प्राप्त श्रीकांत को 12-21, 21-14, 21-11 से हरा दिया। पहले गेम में भारतीय स्टार शटलर ने अच्छा खेल दिखाया और 21-12 से आसानी से जीत लिया। दूसरे गेम में इंडोनेशियाई शटलर ने वापसी करते हुए मैच को निर्णायक गेम तक धकेला। निर्णायक गेम में हिरेन ने आक्रामक खेल दिखाया और कुल 48 मिनट में मैच अपने नाम किया। श्रीकांत का हालिया फॉर्म ख़राब रहा है। इससे पहले उन्हें थाईलैंड मास्टर्स और इंडोनेशिया मास्टर्स के भी पहले दौर में हारकर बाहर हो गये थे। शेशर हिरेन ने ही उन्हें इंडोनेशिया मास्टर्स के पहले दौर में हराया था।

यह भी पढ़ें : इंडोनेशिया मास्टर्स: किदांबी श्रीकांत स्थानीय शटलर से पहले दौर में हारकर बाहर

वहीं एक अन्य मुकाबले में मलेशिया के ली जी जिआ ने भारतीय शटलर समीर वर्मा को सीधे सेटों में 21-16, 21-15 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। भारतीय शटलर समीर वर्मा मलेशियाई चुनौती को पार नहीं कर सके। यह मैच सिर्फ 38 मिनट तक चला। बुधवार को साइना नेहवाल और एच.एस. प्रणय इस प्रतियोगिता में अपने-अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। भारतीय दिग्गज साइना डेनमार्क की शटलर के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी तो दूसरी तरफ प्रणय पहले दौर में मलेशिया के लिवा डैरेन से भिड़ेंगे।

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना का मौजूदा फॉर्म खराब चल रहा है। इससे पहले वह इंडोनेशिया मास्टर्स के पहले दौर से हारकर बाहर हो गई थी। आगामी टोक्यो ओलंपिक में अपनी जगह बनाने के लिए उनके लिए यह टूर्नामेंट महत्वपूर्ण रहने वाला है।